यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आरपार, सीएम की मौजूदगी में ब्रेक थ्रू

Share this -

यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आज आरपार हो गई। वहीं टनल के बाहर बने बाबा बौखनाग मंदिर की भी प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। सुरंग के ब्रेकथ्रू के मौके पर भी सीएम मौजूद रहें।

करीब 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। वर्ष 2023 के नवंबर माह में सुरंग के अंदर मलबा आने के कारण 41 मजदूर वहां पर फंस गए थे। उन्हें 17 दिन-रात के खोज-बचाव अभियान के तहत सुरक्षित बाहर निकाला गया था। उसके बाद वहां पर कार्य बंद हो गया था।

बचे 30 मीटर हिस्से पर तेजी से कार्य शुरू किया
उसके बाद एनएचआईडीसीएल की ओर से वहां पर वर्ष 2024 माह के मध्य में दोबारा कार्य शुरू किया गया और गत माह वहां पर पड़े मलबे को हटाया गया। मलबा हटने के बाद कार्यदायी संस्था नवयुगा कंपनी की ओर से वहां पर सुरंग के आर-पार होने के लिए बचे 30 मीटर हिस्से पर तेजी से कार्य शुरू किया।

आज बुधवार को सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आरपार हो गई। कार्यक्रम को जिला प्रशासन और एनएचआईडीसीएल की ओर से भव्य आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग के ब्रेक थ्रू के समय वहां पर मौजूद रहे। वहीं कंपनी के मजदूरों को भी सम्मानित किया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Paryavaran Bodhi - WordPress Theme by WPEnjoy